Sports

निशानेबाज स्वप्निल दर्शनों के लिए गणपति मंदिर पहुंचे

पुणे । पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले स्वदेश लौटने के बाद सबसे पहले भगवान का आशीर्वाद लेने के प्रसिद्ध दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर पहुंचे। इस दौरान वहां आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने कहा, ‘यह पदक मेरा नहीं बल्कि पूरे देश का है। यह मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों, सरकार और राष्ट्रीय महासंघ का है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं राज्य के लोगों को गर्व का अनुभव करा सका। कुसाले ने कहा, ‘मैं स्वदेश लौटकर सबसे पहले बप्पा की पूजा और आरती करना चाहता था। यह मेरा दूसरा घर है। कुसाले ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच और परिवार के सदस्यों को दिया और कहा कि वह अगली बार स्वर्ण पदक जीतने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, ‘कोच और परिवार के सदस्य बहुत मेहनत करते हैं। कुसाले ने कहा, ‘खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग पर काम करता रहता है पर जो लोग उसके पीछे हैं उन्हें बहुत ही ज्यादा त्याग करना पड़ता है, इसलिए मैं उन्हें इस पदक का श्रेय देता हूं।
इस स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने कुसाले ने कहा कि उन्होंने इस दौरान दबाव से निपटना सीखा। उन्होंने कहा, ‘मेरे परिवार ने मुझे कभी नहीं बताया कि घर पर क्या हो रहा है लेकिन उन्होंने मुझे वह सब कुछ दिया जो मैंने मांगा। उन्होंने मुझे कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि घर में किस चीज की कमी है। अब मैं यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं कि उन्हें किसी चीज की कमी नहीं हो।

Related Articles