
लंदन । महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में भी खासी रुचि रखते हैं। इसका अंदाजा इसी से होता है कि वह पत्नी अंजलि के साथ विम्बलडन मुकाबले भी देखने पहुंचे। सचिन को देखते ही वहां मैच देखने आये लोग उत्साहित हो गये और उन्होंने सेंटर कोर्ट पर खड़े होकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान सचिन ने भी हाथ हिलाकर सभी के अभिवादन का जवाब दिया। विम्बलडन आयोजकों ने भी सोशल मीडिया पर डाले एक वीडियो में लिखा की सेंटर कोर्ट पर एक बार फिर आपका स्वागत है सचिन।
सेंटर कोर्ट पर उपस्थित एंकर ने भी उनका स्वागत करते हुए कहा कि हमारे बीच भारत के महान क्रिकेटर, विश्व कप विजेता और क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लीजैंड उपस्थित हैं। ऐसे में आप सभी उनका स्वागत करें। इस दौरान सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजली भी थीं। इसके अलावा इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और जोस बटलर के आलावा क्रिकेटर जो रूट भी रॉयल बॉक्स में बैठे थे। तेंदुलकर पिछले काफी साल से विम्बलडन देखने जाते रहे हैं। ऐसे में उनके वहां भी काफी प्रशंसक हैं।