Sports

बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व कप्तान मुर्तजा और लिटन के घर जलाये

ढ़ाका । बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के गुस्से का शिकार क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास भी हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ के बाद इनके घर भी जला दिये।सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियों भी आया है। इसमें पूर्व कप्तान मुर्ताजा के घर को जलता हुआ बताया जा रहा है। घर से धुंआ उठता दिख रहा है। इस दौरान प्रदर्शनकारी उनके घर के बाहर बड़ी तादाद में जमा नजर आये। इसका कारण है कि साल 2018 में मुर्ताजा पूर्व पीएम हसीना की पार्टी में शामिल हो गये थे। पार्टी ने उन्हें टिकट भी दिया गया था और वो नरैल-2 सीट से सांसद चुने गए थे। बांग्लादेश में हसीना की पार्टी से जुड़े लोगों पर प्रदर्शनकारी हमले कर रहे हैं।
वहीं लिटन अल्पसंख्यका हिंदू सदुदाय से आते हैं। प्रदर्शनकारी हिंसा के दौरान हसीना की पार्टी के साथ ही अल्पसंख्यकों को भी निशाना बना रहे हैं और इसी क्रम में लिटन के घर पर हमला हुआ।

Related Articles