ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों से मुलाकात में प्रधानमंत्री ने विनेश की प्रशंसा की
कहा , हमें उनपर गर्व है
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर पेरिस ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों से मुलाकात की है। खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने महिला पहलवान विनेश फोगाट की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें गर्व उनपर गर्व है। है। प्रधानमंत्री ने कहा, विनेश कुश्ती में फाइनल तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं और उनके इस उपलब्धि पर हमें गर्व है। विनेश को 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण ओलंपिक फाइनल से पहले अयोग्य करार देकर बाहर किर दिया गया था। इस मामले में उन्होंने खेल पंचाट में अपील कर संयुक्त रुप से रजत पदक दिये जाने की अपील की थी जो खारिज हो गयी।
प्रधानमंत्री से जिस भारतीय दल ने मुलाकात की थी। उसमें विनेश शामिल नहीं थीं क्योंकि वह अभी पेरिस से नहीं लौटीं हैं। भारत ने इस बार पेरिस ओलिंपिक में 1 रजत और 5 कांस्य पदक जीते हैं। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी एथलीट्स की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विनेश शनिवार सुबह स्वदेश पहुंचेंगी। जिसके बाद वह सबसे पहले चरखी दादरी में अपने गांव बलाली जाएंगी। इस दौरान रास्ते में विनेश का कई जगह पर स्वागत होगा।