
नीरज से बोले, तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक के लिए रवाना होने वाले भारतीय खिलाड़ियों के दल से मुलाकात कर उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से कहा कि वे हार-जीत की चिंता किये बिना अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करें। पेरिस ओलंपिक खेल 26 जुलाई से शुरू हो रहे है और इसमें भारतीय खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। ओलंपिक के लिए रवाना होने वाले अधिकतर खिलाड़ी गुरुवार शाम को प्रधानमंत्री आवास पहुंचे थे पर नीरज चोपड़ा सहित कुछ खिलाड़ियों ने विदेश में प्रशिक्षण के कारण वीडियो कॉल से ही उनसे बात की।
नीरज से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं देते कहा, ‘मुझे तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है।’ प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि खेल के जरूरी है कि अच्छी नींद लें। इसलिए बिना किसी दबाव के आप सब लोग अच्छी नींद लीजिए। हो सकता है कि आपको लगे कि प्रधानमंत्री सोने को कह रहे हैं पर ऐसा सोचने की जरूरत नहीं है। मेडिकल साइंस भी अच्छी नींद लेने की बात कहता रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ आप सब ओलंपियन हैं। ओलंपिक में हिस्सा लेना ही काफी बड़ी बात है पदक मिले तो अच्छा है नहीं मिले तो भी परेशान न हों। केवल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान दें। मैं प्रयास करूंगा कि इस बार 15 अगस्त को लालकिले के स्वतंत्रता दिवस समारोह में आप भी मौजूद रहें.’
प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से इस दौरान खेलो इंडिया के बारे में भी बात की। उन्होंने पूछा कि आप में से कितने लोग खेलो इंडिया से निकलकर खिलाड़ी बने हैं। इस पर कई खिलाड़ियों ने हाथ उठाए तो पीएम बोले, अच्छा काफी लोग हैं. इसके जवाब में मनु भाकर ने भी बताया, ‘मुझे भी खेलो इंडिया से ही यहां तक पहुंचने में सहायता मिली है। प्रधानमत्री कार्यालय ने इस मुलाकात का वीडियो शुक्रवार सुबह जारी किया है।