
मुम्बई । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई है जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ नजर आ रही हैं। मंधाना-पलाश पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में हैं। इसी के एक जश्न के दौरान दोनो ही एकसाथ दिखे। इस अवसर पर दोनों ने केक काटकर जश्न भी मनाया। पलाश ने इसी को लेकर लिखा है, पांच, साल । पलाश के इस पोस्ट पर टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक, अविका गोर के साथ अन्य सितारों ने भी प्यार भरी प्रतिक्रियाएं दी हैं। दूसरी ओर प्रशंसक उनकी तस्वीरें देख कर अटकलें लगा रहे हैं कि मंधाना और पलाश ने सगाई कर ली होगी। वहीं कुछ प्रशंसक से भी कह रहे हैं इन दोनो को अब शादी कर लेना चाहिए। इससे पहले पलाश ने एक लाइव कॉन्सर्ट में स्मृति के सामने अपने प्यार को जाहिर किया था। पलाश ने इवेंट के दौरान स्मृति को प्रापोज किया था। पलाश एक म्यूजिक कंपोजर हैं।