
कराची । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि इस बार उनका इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमों उनके यहां दौरे पर आयेंगी और बोर्ड इन मुकाबलों की मेजबानी के लिए तैयार है। पीसीबी ने कहा कि उनकी टीम इस सत्र में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज सहित नौ टेस्ट, 14 एकदिवसीय और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी। साथ ही कहा कि इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे।
इंग्लैंड की टीम अक्टूबर में तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए पाक पहुंचेगी। इसके अलावा बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमें भी पाक का दौरा करेंगी। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, ‘इन सीरीजों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की मेजबानी को लेकर बीच हुई आशंकाएं भी समाप्त हो जाएंगी। पीसीबी ने अपने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश की टीम रावलपिंडी में 21 से 25 अगस्त और कराची में 30 अगस्त से तीन सितंबर तक दो टेस्ट खेलेगी और अंतरराष्ट्रीय सत्र की शुरूआत करेगा। इसका समापन नौ मार्च को प्रस्तावित आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी 2025 फाइनल से होगा।
पाकिस्तान का मुकाबला तीन टेस्ट में इंग्लैंड से होगा ये मुकाबले मुल्तान में सात से 11 अक्टूबर, कराची में 15 से 19 अक्टूबर और रावलपिंडी में 24 से 28 अक्टूबर तक खेले जाएंगे जबकि वेस्टइंडीज कराची में 16 से 20 जनवरी और मुल्तान में 24 से 28 जनवरी को दो टेस्ट मैचों के लिए दौरा करेगी। इनके अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ भी पाक की एक त्रिकोणीय सीरीज होगी। पाकिस्तान इस दौरान नौ एकदिवसीय और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय के अलावा दो टेस्ट के लिए आस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका जाएगी।