
*नई दिल्ली:** पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए खुशखबरी आई है। भारत की स्टार निशानेबाज मनू भाकर ने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस प्रदर्शन के साथ मनू ने गोल्ड मेडल की ओर अपनी दावेदारी पेश की है।
भारत के पुरुष निशानेबाज इस इवेंट में क्वालीफायर से आगे बढ़ने में सफल नहीं हो पाए थे, लेकिन मनू ने अपनी शानदार शूटिंग से टॉप 8 में स्थान बना लिया। कुल 580 अंकों के साथ, मनू ने तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई।
मनू भाकर ने शुरुआत में ही शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली तीन सीरीज में 97, 97 और 98 अंक प्राप्त किए, जिससे वह दूसरे स्थान पर रहीं। चौथी सीरीज में 96 अंक के साथ, वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई। दूसरी भारतीय निशानेबाज रिदिमा सांगवान ने भी अच्छी वापसी की और 24वें स्थान से 16वें स्थान पर पहुंची, हालांकि वह फाइनल में जगह नहीं बना सकीं।
मनू भाकर अब 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में रविवार को दोपहर 3:30 बजे मुकाबला करेंगी। देश को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद है। फाइनल में उनके प्रदर्शन से भारत को बड़ी उम्मीदें हैं।