
पेरिस । पेरिस ओलंपिक के महिला युगल बैडमिटन में भारत की अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ग्रुप सी के पहले मुकाबले में इस भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है। अश्विनी और तनिषा को दक्षिण कोरिया की किम सो यियोंग और कोंग ही योंग ने सीधे गेम में हराया। अश्विनी और तनिषा 44 मिनट तक चले मुकाबले में 18-21 10-21 से हारीं। इन दोनो ने अच्छी शुरुआत की और पहले गेम में कोरियाई जोड़ी को कड़ी टक्कर दी पर ये दोनो ही इसके बाद अपनी लय बरकरार नहीं रख पाने के कारण मुकाबला हार गयीं। पहले सेट में स्कोर 4-4 से बराबर था. लेकिन, इसके बाद कोरियाई जोड़ी ने लगातार चार अंक हासिल किए और स्कोर कोरियाई टीम के पक्ष में 9-5 हो गया. पोनप्पा और कास्त्रो की भारतीय जोड़ी ने अपने स्मैश से विरोधियों के शरीर पर लगातार हमला करने की कोशिश की और पहले सेट में अंतराल तक अंतर को 11-8 तक कम कर दिया। भारतीय जोड़ी का खेल स्मैश पर निर्भर था, लेकिन कोरियाई जोड़ी पूरे मैच के दौरान कोर्ट पर अपने प्लेसमेंट और तेज रिटर्न के साथ शानदार थे जिसका भारतीय खिलाड़ियों के पास जवाब नहीं था। अब इस जोड़ी का का अगला मुकाबला सोमवार को जापान की चिहारू शिदा और नामी मात्सुयामा से होगा। इस मुकाबले में इनका लक्ष्य किसी भी प्रकार जीत दर्ज करना रहेगा।