
पल्लेकेले । श्रीलंका दौर में अब भारतीय टीम का लक्ष्य एकदिवसीय सीरीज में भी जीत दर्ज करना रहेगा। भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के सभी तीनों टी20 मैच जीतकर अपना दबदबा बनाया है। भारतीय टीम के नये मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए भी ये सीरीज अच्छी रही क्योंकि उनके फैसले सही साबित हुए। सीरीज से पहले सभी ने रियान पराग के चयन पर सवाल उठाये थे पर रियान के अच्छे प्रदर्शन से गंभीर को भी राहत मिली है। अब भारतीय टीम नियमित कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी। इस सीरीज में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली भी खेलेंगे हालांकि टीम को मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी। बुमराह ने अभी ब्रेक लिया है।
इस सीरीज में रोहित ओर विराट बेहतर बल्लेबाजी करने के इरादे से उतरेंगे। वहीं टीम में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर भी अधिक से अधिक रन बनाकर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। अय्यर ने इस साल की शुरुआत में घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की बात कहकर बीसीसी ओ नाराज कर दिया था और इसी कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। गंभीर के कोच बनने के बाद श्रेयस को एक और अवसर मिला है जिससे वह खोना नहीं चाहेंगे। नये कोच गंभीर एकदिवसीय सीरीज में भी उसी प्रकार के प्रयोग कर सकते हैं जैसे उन्होंने टी20 सीरीज में किये थे।
टी20 सीरीज के तीसरे मैच में गंभीर ने कुछ ऐसे प्रयोग किए जिसकी वजह से टीम 3-0 से जीत का मौका गंवा सकती थी। भविष्य की योजनाओं और नए प्रयोग का नजारा इस मुकाबले में नजर आया। सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने भी इस मैच में गेंदबाजी की हालांकि टीम का ये प्रयोग सफल भी हुआ।
तीसरे टी20 मैच में वॉशिंग्टन का 17वां ओवर अहम रहा था, जिसमें उन्होंने लगातार दो गेंदों पर पहले वानिंदु हसरंगा और फिर कप्तान असलंका को पवेलियन भेजा। अंतिम दो ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए सिर्फ 9 रन ही चाहिए थे ऐसे में रिंकू ने परेरा और रमेश मेंडिस दोनों को पवेलियन चलता कर एक बार फिर भारत को मुकाबले में बनाये रखा था।
अंतिम ओवर में श्रीलंका को सिर्फ 6 रन ही चाहिए थे पर ओवर की समय सीमा समाप्त होने के चलते अंतिम ओवर में भारत को एक अतिरिक्त फ़ील्डर तीस गज के दायरे के अंदर रखने पर मजबूर होना पड़ा। सामने दो बाएं हाथ के बल्लेबाज़ थे, ऐसे में सूर्यकुमार ने अपनी ऑफ़ स्पिन पर भरोसा जताया। अंतिम गेंद पर तीन रन चाहिए थे लेकिन विपक्षी टीम सिर्फ़ दो रन ही जोड़ पाई और मैच का निर्णय फिर सुपर ओवर से हुआ। टी20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए वनडे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य सीनियर प्लेयर वापसी कर रहे हैं।