Sports

अब धवन ने आईपीएल को भी अलविदा कहा, लीजेंड्स लीग में खेलेंगे

नई दिल्ली । सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर दी है। धवन ने पिछले सप्ताह ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। धवन आईपीएल सत्र 2024 में पंजाब किंग्स के कप्तान थे हालांकि खराब फिटने के कारण उन्हें कई मैचों में बाहर रहना पड़ा था। उनकी टीम का प्रदर्शन भी इससे प्रभावित रहा। इसी को देखते हुए ही इस बल्लेबाज ने अब सोशल मीडिया में एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए अपने करियर पर ये फैसला सुनाया है। अब प्रशंसक उन्हें वरिष्ठ क्रिकेटरों की लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में खेलते हुए देख सकेंगे। अक्रामक बल्लेबाजी करने वाले धवन के एलएलसी में शामिल होने से इस लीग का आकर्षण बढ़ने की संभवना है।
एलएलसी में शामिल होने के बाद धवन ने कहा, इस लीग क्रिकेट के साथ खेल की अपनी नई पारी शुरू करने से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता था। मेरा शरीर अभी भी खेलने के लिए सक्षम है। मैं अपने दोस्तों के साथ फिर से जुड़ने और अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करना जारी रखने को लेकर उत्साहित हूं। वहीं लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक रमन रहेजा ने लीग में धवन का स्वागत करते हुए कहा, धवन के साथ आने से हम रोमांचित हैं। उनका अनुभव और प्रतिभा निस्संदेह टूर्नामेंट के रोमांच को बढ़ाएगी और प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन भी करेगी। हम उन्हें अन्य क्रिकेट दिग्गजों के साथ एक्शन में देखने के लिए उत्सुक हैं। इससे दिग्गज क्रिकेटरों के लिए दूसरी पारी के रूप में हमारी स्थिति और मजबूत होगी।

Related Articles