स्वीडन के खिलाफ डेविस कप में नहीं खेलेंगे नागल
नई दिल्ली । सुमित नागल फिट नहीं होने के कारण स्वीडन के खिलाफ होने वाले आगामी डेविस कप मुकाबले में नहीं खेलेंगे। नागल जैसे शीर्ष खिलाड़ी के हटने से भारतीय टीम की संभावनाओं को झटका लगा है। भारतीय टीम डेविस कप के इस मुकाबले में स्टॉकहोम में 14-15 सितंबर को स्वीडन से खेलेगी। ये मुकाबले इनडोर हार्ड-कोर्ट में खेले जाएंगे। नागल ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘मैं स्वीडन के खिलाफ आगामी डेविस कप मुकाबले में खेलने को लेकर उत्साहित था पर पीठ में खिंचाव के कारण इसमें भाग नहीं ले सकता। इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे पिछले कुछ सप्ताह से पीठ में दर्द की समस्या है। इस कारण डॉक्टरों ने मुझे अगले दो सप्ताह तक आराम करने को कहा है, इससे अब मेरे पास डेविस कप के लिए अभ्यास का समय नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘मैंने इसी दर्द के कारण अमेरिकी ओपन के युगल मुकाबलों से अपना नाम वापस ले लिया था। मैं डेविस कप मुकाबले नहीं खेल पाने को लेकर निराश हूं पर मेरे पास कोई और विकल्प नहीं है। मैं पीठ के खिंवाव को और नहीं बढ़ाना चाहता हूं। ऐसे में शरीर का ध्यान रखने के लिए मुझे इसका ख्याल रखना होगा। इससे में सत्र में आगे के मुकाबलों में बेहतर तरीके से खेल सकूंगा।