दोपहर 2:30 बजे से होगा मुकाबला
कोलंबो । रोहित शर्मा की कप्तानी में अब भारतीय क्रिकेट शुक्रवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में मेजबान श्रीलंका का सामना करेगी। इस मैच में भारतीय टीम जीत के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम ने मेजबान टीम को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3-0 से हराया है। जिससे उसके बुलंद हैं। अब एकदिवसीय सीरीज में एक बार फिर रोहित कप्तानी संभालेंगे। रोहित टी20 विश्वकप के बाद ये पहली सीरीज खेलेंगे। उनके अलावा अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली भी इस सीरीज से वापसी करेंगे। रोहित ओर विराट ने टी20 विश्वकप के बाद आराम के लिए ब्रेक ले लिया था।
रोहित और विराट ने यहां पहुंचने के बाद अभ्यास भी किया और अब दोनो का लक्ष्य इस सीरीज में टीम को बड़े अंतर से जीत दिलाना रहेगा। इन दोनो ने ही टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारुप को अलविदा कह दिया था। ऐसे में दोनों टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे। इस सीरीज से बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी वापसी कर बेहतर स्कोर बनाना चाहेंगे। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की कप्तानी चरित असलंका के हाथों में ही रहेगी। क्रिकेट श्रीलंका ने असलंका को टी20 के बाद एकदिवसीय सीरीज के लिए भी कप्तान बनाया है।
इस सीरीज से पहले मेजबान श्रीलंकाई टीम को एक करारा झटका लगा है। उसके प्रमुख गेंदबाज मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। पथिराना के कंधे में चोट है, जबकि मदुशंका हैमस्ट्रिंग की समस्या से पीड़ित हैं। इसके अलावा, दुष्मंथा चमीरा बीमार हैं जबकि नुवान तुषारा के अंगूठे में फ्रैक्चर है।
टी20 सीरीज में पथिराना ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। ऐसे में उनकी कमी श्रीलंका को खलेगी।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा
श्रीलंका: चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसांका। अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज।