
रोहित ही रहेंगे कप्तान
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम अब रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियन्स ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल भी जीतेगी। इससे पहले जय शाह ने भारतीय टीम के टी20 विश्व कप जीतने की भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई है।
शाह ने कहा कि अब टीम का लक्ष्य डब्ल्यूटीसी फाइनल और चैंपियन्स ट्रॉफी जीतना रहेगा। उन्होंने कहा कि मुझे रोहित की कप्तानी क्षमता पर पूरा भरोसा है। अगले साल चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला है। हालांकि इसके लिए भारतीय टीम के पाक जाने की संभावनाएं नहीं हैं। ऐसे में इस टूर्नामेंट में बीसीसीआई ‘हाईब्रिड मॉडल लागू करने पर जोर देगा जिससे कि भारतीय टीम के मैच किसी अन्य देश में खेले जा सकें।
शाह के इस संदेश ने साफ हो गया है कि एकदिवसीय और टेस्ट में रोहित ही कप्तान रहेंगे। माना जा रहा है कि रोहित जब तक कप्तान बने रहेंगे जब तब तक टीम को अलग-अलग प्रारूपों के लिए कप्तान नहीं मिल जाते। रोहित की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने पिछले साल डब्ल्यूटीसी और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया था पर उसे खिताबी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।
शाह ने टी20 विश्व कप में भारत की जीत को संन्यास लेने वाले तीन क्रिकेटरों कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के अलावा निवर्तमान कोच राहुल द्रविड़ को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि यह पिछले एक साल में हमारा तीसरा फाइनल था। हम जून 2023 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में हारे। इसके बाद नवंबर 2023 में हमने लगातार 10 मैच जीते पर फाइनल नहीं जीत पाए। उन्होंने कहा कि रोहित, कोहली और जडेजा अगले माह श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खेलेंगे।