Sports

भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने रचा इतिहास, रामचरितमानस की चौपाई ने दी जीत की प्रेरणा

*नई दिल्ली।** भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है। इस जीत के साथ ही अवनि ने एक बार फिर से दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है।

अवनि की इस शानदार सफलता पर उनके पिता प्रवीण लेखरा ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अवनि को इस अद्भुत जीत की प्रेरणा #रामचरितमानस की एक चौपाई से मिली: *”कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं।”* इस चौपाई ने अवनि को हर चुनौती का सामना करने की शक्ति दी।

प्रवीण लेखरा ने आगे कहा कि यह धर्म की अमोघ शक्ति है, जो अवनि की जीत का आधार बनी। उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो, लोगों की आस्था में जो ताकत है, उसे नकारा नहीं जा सकता। यह चौपाई अवनि के लिए सच में चमत्कारिक साबित हुई है।

अवनि की इस उपलब्धि ने पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ा दी है, और उनके परिवार के साथ-साथ पूरे देशवासियों के लिए यह गर्व का पल है।

Related Articles