
नई दिल्ली । बांग्लादेश की मेजबानी में 3 अक्टूबर से शुरु होने वाले महिला टी20 विश्व कप क्रिकेट 2024 के लिए श्रीलंकाई टीम भी भारत के साथ ग्रुप ए में शामिल हुई है। श्रीलंकाई टीम ने लगातार 6 मैच जीतकर प्रवेश हासिल किया है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमों को सीधे ही प्रवेश मिला है जबकि 2 टीमें क्वालीफायर राउंड जीतकर यहां तक पहुंची हैं। टी20 विश्व कप 2024 के क्वालीफायर राउंड में श्रीलंकाई टीम ने स्कॉटलैंड को हराया। ग्रुप एक में भारत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें भी शामिल हैं। वहीं ग्रुप बी में स्कॉटलैंड मेजबान बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम रहेंगी।
भारतीय टीम टी20 विश्वकप में अपना पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम का मुकाबला 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा। वहीं 9 अक्टूबर को वह श्रीलंका और 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। इस बार विश्व कप में कुल 10 टीमों के बीच 19 दिन में फाइनल सहित कुल 23 मैच खेले जाएंगे। हर एक ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइल में पहुंचेंगी। इसके बाद चारों टीमों के बीच प्लेऑफ के मुकाबले होंगे। सेमीफाइनल मैच 17 और 18 अक्टूबर को खेले जाएंगे जबकि फाइनल मैच 20 अक्टूबर को ढाका में खेला जाएगा।