Sports

राहुल नीलामी में उतरेगे तो उन्हें खरीद सकती हैं ये तीन टीमें

मुम्बई । आईपीएल के अगले सत्र में केएल राहुल के लखनऊ सुपर जायंट्स को छोड़कर किसी अन्य टीम में जाने की संभावनाएं जतायी जा रही हैं। इसका कारण है कि पहले दो सत्र में लखनऊ सुपर जायंट्स उनकी कप्तानी में प्लेऑफ में पहुंची पर साल 2024 में उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें शायद ही टीम में बरकरार रखा जाये। ऐसे में अगर उन्हें रिलीज किया जाता है तो राहुल को कई टीम शामिल करने को तैयार रहेंगी।
ये टीमें हैं पंजाब किंग्स , आरसीबी और गुजरात टाइटंस।
पंजाब किंग्स
आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में राहुल को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स भी उत्साहित रहेगी। इसका कारण है कि कप्तान शिखर धवन ने संन्यास ले लिया है और टीम को एक बेहतर बल्लेबाज की जरुरत है। ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम अपने पुराने कप्तान केएल राहुल को फिर से टीम शामिल करना चाहेगी, इससे उसकी कप्तानी की समस्या भी दूर हो जाएंगी।
आरसीबी : आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में राहुल को खरीदने मोटी रकम लगा सकती है। इसकी वजह ये है कि आरसीबी के पास विराट कोहली के अलावा दूसरा बड़ा भारतीय बल्लेबाज नहीं है। राहुल के टीम में आने से आरसीबी को मजबूती मिलेगी। दिनेश कार्तिक के संन्यास के बाद विकेटकीपिंग के रूप में राहुल बेहतर विकल्प होंगे और इस वजह से उन्हें खरीदने में आरसीबी की टीम दिलचस्पी दिखा सकती है।
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस भी हार्दिक पांड्या के मुम्बई इंडियंस जाने के बाद आईपीएल 2024 में किसी अच्छे बल्लेबाज की तलाश कर रही है। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस कुछ खास नहीं कर पाई। शुभमन की बल्लेबाजी अच्छी रही पर कप्तानी में वह फ्लॉप रहे। ऐसे में टीम शुभमन की जगह किसी अनुभवी को कप्तानी देना चाहेगी और इसके लिए रोहुल एक बेहतर विकल्प होंगे।

Related Articles