Sports

मुझे किसी बल्लेबाज से डर नहीं लगता : बुमराह

नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करने में सभी बल्लेबाज डरते हैं। वहीं जब इसके विपरीत बूमराह से पूछा गया कि उन्हें किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करने से डर लगता है तो बुमराह का कहना था कि उन्हें किसी भी बल्लेबाज से डर नहीं लगता क्योंकि वह कौन सा बल्लेबाज खेल रहा है ये नहीं देखते। साथ ही कहा कि इससे कोई भी बल्लेबाज मेरे दिमाग पर हावी नहीं होता। मैं हर गेंद पर गंभीरता से ध्यान देता हूं चाहे कोई भी बल्लेबाजी कर रहा हो किसी प्रकार का दबाव नहीं लेता। साथ ही कहा कि मैं सभी बल्लेबाजों का सम्मान करता हूं पर मन ही मन मैं अपने से बात करते हुए कहता हूं कि यदि मैं अपना काम सही से करूंगा तो दुनिया में कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो मुझे रोक सके। मैं विरोधी खिलाड़ी के बजाय अपने प्रदर्शन पर ध्यान देता हूं। हर चीज पर मेरा नियंत्रण है और अगर मैं अपने को सबसे अच्छा बनाने का अवसर देता हूं। इससे बाकि सभी चीजें अपने आप ठीक हो जाती हैं।’
गौर हो कि टी20 विश्व कप 2024 के बाद से बुमराह ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है। वह आजकल ब्रेक पर पर हैं। टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे और श्रीलंका का दौरा किया था। बुमराह दोनों ही दौरे पर टीम के साथ नजर नहीं थे। वहीं उनके बांग्लादेश के साथ अगले महीने होने वाली सीरीज में खेलने की भी संभावन नहीं है।

Related Articles