Sports

हॉकी इंडिया ने श्रीजेश के सम्मान में 16 नंबर जर्सी रिटायर की

नई दिल्ली । हॉकी इंडिया ने भारतीय टीम के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश के सम्मान में उनकी 16 नंबर की जर्सी को रिटायर कर दिया है। श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ओलंपिक में भारतीय टीम को पदक मिलने के साथ ही श्रीजेश ने खेल को अलविदा कह दिया था।
हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा है कि श्रीजेश अब जूनियर राष्ट्रीय टीम के कोच की भूमिका निभाएंगे। भोला नाथ ने श्रीजेश के सम्मान में आयोजित समारोह में कहा, ‘श्रीजेश अब जूनियर टीम के कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे। इसके अलावा हम सीनियर टीम की 16 नंबर की जर्सी रिटायर कर रहे हैं पर जूनियर टीम के लिए 16 नंबर की जर्सी बनी रहेगीहे। उन्होंने कहा, ‘श्रीजेश अब जूनियर टीम में दूसरे श्रीजेश को तैयार करेगा जो उनकी जर्सी पहन पायेगा।

Related Articles