Sports

सही प्रकार से तैयार नहीं हुई थीं ड्राप इन पिचें : गेल

ब्रिजटाउन । वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा है कि अमेरिका में हुए टी20 विश्वकप टूर्नामेंट में ‘ड्राप इन पिचों के कारण कम रन बने। गेल के अनुसार अन्य जगह पर बनी ये ड्राप इन पिचें सही प्रकार से तैयार नहीं हुई थीं। इन पिचों को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में तैयार करने के बाद अमेरिकी मैदान पर लगाया गया था। गेल का मानना था कि न्यूयॉर्क की ड्राप इन पिचों को तैयार होने का पूरा समय नहीं मिला। फ्लोरिडा से ट्रकों के परिये इन पिचों को न्यूयॉर्क लाया गया था। इन पिचों पर आसामान्य उछाल के कारण खिलाड़ियों के लिए खेलना काफी कठिन रहा।
गेल ने कहा कि इसी कारण ये कम स्कोर वाला विश्व कप रहा है। यहां विकेट भी धीमा हो जाता है। यह बल्लेबाजों का प्रारूप है पर इस बार इसमें गेंदबाज हावी रहे। साथ ही कहा कि आने वाले समय में हम बेहतर पिचें देखना चाहेंगे। उन्होंने हालांकि अमेरिका में खेल को बढ़ावा देने के प्रयासों के आईसीसी के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि इससे क्रिकेट दुनिया भर में फैलेगा। इसलिए वह आईसीसी के काम को एक सकारात्मक प्रयास मानते हैं। साथ ही कहा कि जिस देश में बेसबाल , बास्केटबॉल जैसे खेल लोकप्रिय हैं वहां क्रिकेट को इस प्रकार पेश करना एक अच्छी पहल है। साथ ही कहा कि जिस प्रकार से भारी तादामें में प्रशंसक मैदान में आये उससे भी पता चलता है कि क्रिकेट अब अमेरिका में भी पसंद किया जाने लगा है।

Related Articles