Sports
भोपाल : यातायात में पदस्थ महिला आरक्षक ने जीता ब्रांस मेडल
भोपाल । थाना यातायात भोपाल में पदस्थ महिला आरक्षक रीना गुर्जर जो कि वर्तमान में ख़ेल युवा कल्याण विभाग में अटेज है जिन्होंने मध्यप्रदेश में कई मैडल अपने नाम किए हैं l
हाल में असम गुवाहाटी में आयोजित 9वीं अखिल भारतीय पुलिस जूडो कलेस्टर में -75 kg में ब्रांज मेडल सीआईएसएफ़ कों 19 स्कोर से जीत कर ब्रांज मेडल प्राप्त कियाl मध्य प्रदेश पुलिस में रीना गुर्जर मध्य प्रदेश की पहली महिलाएं जिन्होंने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स कनाडा में स्वर्ण तथा रजत प्राप्त किया है, मध्य प्रदेश पुलिस का मान बढ़ाया था इनमें गोल्डन गर्ल के नाम से भी जाना जाता है।