भारत की जूनियर निशानेबाजी चैम्पियनशिप में उत्कृष्टता की उम्मीदें
नई दिल्ली। भारत को पेरू में 26 सितंबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) की जूनियर विश्व राइफल चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। इस प्रतियोगिता में भारत ने 40 निशानेबाजों, 14 कोचों और पांच सहयोगी कर्मचारियों सहित कुल 60 सदस्यीय दल भेजा है।
पिछले वर्ष, कोरिया के चांगवान में आयोजित जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भारत ने छह स्वर्ण सहित 17 पदक जीतकर चीन के बाद पदक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इस बार भारतीय दल से और बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा की जा रही है।
इस चैंपियनशिप के लिए पहले ही 35 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय जूनियर सर्किट के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं। टीम में अभिनव शॉ, गौतमी भनोट, पार्थ राकेश माने, शांभवी, विभूति भाटिया, शार्दुल विहान, सबीरा हारिस, भव्या त्रिपाठी, हरमेहर सिंह लाली और भवतेग सिंह गिल जैसे नामी निशानेबाज शामिल हैं।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अनुसार, मुकेश नेलावल्ली एकमात्र निशानेबाज होंगे, जो दो स्पर्धाओं—पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल और पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल—में प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारतीय निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन की आशा के साथ, देशवासियों की निगाहें इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता पर हैं।