मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को अंडर-19 क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में बेहतर प्रदर्शन का अवसर है। समित को इस साल की शुरुआत में कर्नाटक की ओर से कूच बिहार ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम में जगह मिली थी। इसके बाद भी उनके अंडर 19 विश्व कप 2026 में खेलने की संभावना नहीं है। इसका कारण है कि समित इसी महीने बाद 19वां जन्मदिन मनाएंगे। ऐसे में जब बीसीसीआई के चयनकर्ता 2026 में विश्वकप के लिए अंडर-19 टीम का चयन करेंगे तब तक उनकी उम्र लगभग 21 वर्ष हो जाएगी। इसी वजह से वह अंडर 19 वर्ल्ड कप में नहीं खेल सकेंगे। समित हालांक इंडिया अंडर 19 टीम के लिए 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेंगे। इसका आयोजन 21, 23 और 26 सितंबर को होगा। यह सीरीज पुड्डुचेरी में खेली जाएगी। समित अभी महाराजा टी20 ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन कर्नाटक में हो रहा है। समित अभी मैसूर वॉरियर्स की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने इसमें जमकर रन बनाये हैं। उनका स्ट्राइक रेट 114 का रहा है. हालांकि इस दौरान उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। समित मध्यम गति से तेज गेंदबाजी भी करते हैं। घरेलू चार दिवसीय कूच बिहार ट्रॉफी में समित ने कर्नाटक की ओर से खेलते हुए 8 मैचों में 362 रन बनाने के साथ साथ 16 विकेट लिए थे। समित अभी इंडिया अंडर 19 टीम के लिए 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेंगे। इसका आयोजन 21, 23 और 26 सितंबर को होगा।