Sports

डीएफए धार टीम जूनियर बॉयज़ अंतर जिला राज्य फुटबॉल स्पर्धा में भाग लेगी

राज्य स्पर्धा हेतु 18 सदस्यीय फुटबॉल टीम घोषित – शमशेर सिंह यादव
धार । मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के निर्देशन में डीएफए खंडवा द्वारा जूनियर बॉयज़ अंतर जिला राज्य फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन खंडवा में किया जा रहा है मध्य प्रदेश वेस्ट झोन की नौ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है डीएफए धार को बी ग्रुप में रखा गया है इस ग्रुप में धार सहित रतलाम, नीमच, खरगोन, और मंदसौर टीमें सम्मिलित है यह टीमें एक दूसरे के साथ चार-चार लिग मैच खेलेंगी।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक एवं पदेन अध्यक्ष डीएफए धार श्री मनोज कुमार सिंह, एवं मार्गदर्शक आर आई श्री पुरुषोत्तम बिश्नोईजी के निर्देशन में कार्यकारी अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह यादव द्वारा डीएफए टीम की घोषणा की गई। राज्य फुटबॉल स्पर्धा के लिए के लिए जबलपुर में आयोजित मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ की वार्षिक बैठक में मध्य प्रदेश राज्य की 35 टीमों को 4 झोन में बांटा गया है। इस बैठक में श्री शमशेर सिंह यादव और श्री सुभाष डेविड ने डीएफए धार का प्रतिनिधित्व किया।
धार टीम इस प्रकार है – गोलकीपर- पवन लश्करी, दिव्यांश यादव। डिफेंस – शौर्य ठाकुर, परीक्षित जाधव योगराज धर्मेंद्र और भावेश रजक। मिडफीडर – यश वॉल्टर, दक्ष यादव, निशित लॉड,कविश वास्केल, देवांश ठाकुर ,आजाद सिसोदिया। फॉरवर्ड – वंश विश्वकर्मा, युवराज सिसोदिया, भाव्यांश अलावा, वंश बोढ़ाने, सोहम वर्मा और वेदांश राव। टीम मैनेजर श्री निर्मल वॉल्टर और कोच श्री एनोश मसीह को नियुक्त किया गया है।
डीएफए धार टीम के राज्य स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अनेक खेल प्रेमियों, पालकों और गणमान्य नागरिकों ने
शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related Articles