हैम्पशर काउंटी में हिस्सेदारी खरीदेगी दिल्ली कैपिटल्स
लंदन । अब दिल्ली कैपिटल्स इंग्लिश काउंटी टीम हैम्पशायर में भी हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक जीएमआर ग्रुप ने हैम्पशायर में 120 मिलियन पाउंड (तकरीबन 1278 करोड़ रुपये) में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी कर ली है। इससे हैम्पशायर पहली ऐसी कांउटी टीम बन जाएगी जिसका मालिकाना अधिकार किसी विदेशी के पास रहेगा। इससे जीएमआर समूह के पास इस टीम के 51 फीसदी शेयर हो जाएंगे। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ सुपरजायंट्स ने भी इसमें बोली लगायी थी।
जीएमआर समूह के पास इस कारार के बाद यूटिलिटा बाउल (हैम्पशायर में क्रिकेट स्टेडियम), हिल्टन होटल और उसी स्थान पर एक गोल्फ कोर्स भी हो जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक होने के अलावा जीएमआर समूह के पास दुबई कैपिटल्स (आईएलटी20, यूएई) का मालिकाना अधिकार और मेजर लीग क्रिकेट (अमेरिका) की फ्रेंचाइजी सिएटल ऑर्कास में भी हिस्सेदारी है। माना जा रहा है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी), हैम्पशायर क्लब के अधिकारी और नये मालिक जल्द ही इस सौदे के बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा करेंगे। इस अधिग्रहण के बाद उम्मीद है कि हैम्पशायर को ‘द हंड्रेड जैसे घरेलू टूर्नामेंट के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कुछ युवा खिलाड़ी भी मिल जाएंगे।