
पेरिस । पेरिस में जारी ओलंपिक खेलों में दुनिया भर के खिलाड़ी पदक की दौड़ में हैं। : दुनिया के दिग्गज एथलीट्स एक ही जगह मौजूद हैं और ऐसे में खिलाड़ियों को किसी भी संक्रमण से बचाने कंडोम दिये गये हैं। एथलीट्स को जो किट दी गयी है। उसमें एक फोन और जरूरी चीजों के अलावा कंडोम के पैकेट्स भी हैं। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार ओलंपिक खेल गांव में तकरीबन 230,000 कंडोम वितरित किए गए हैं। इसी को लेकर विवाद भी हो गया है। इसका कारण है कि खेल गांव में टोक्यो ओलंपिक की तरह ही एंटी-सेक्स कार्डबोर्ड बेड पेरिस में भी एथलीटों को दिए गए हैं दूसरी ओर कंडोम बांटे गये हैं। दुनियाभर के एथलीट इस एंटी सेक्स बेड से परेशान हैं। ऑस्ट्रेलियाई एथलीटों ने इनका जमकर विरोध किया है। उनका कहना है कि पिछले ओलंपिक में भी ये बेड खिलाड़ियों ने खारिज कर दिये थे फिर भी इसबार इन्हें ही दे दिया गया।
इन एथलीटों का कहना है कि इस प्रकार के बेड पर नींद ठीक से नहीं आती जिससे प्रदर्शन प्रभावित होता है।
टोक्यो ओलंपिक कोरोना महामारी के बीच खेला गया था। एथलीटों को एक-दूसरे के साथ अंतरंग होने से रोकने के लिए बेड बनाए गए थे। उस वक्त भी एथलीटों ने बिस्तरों को असुविधाजनक और कठोर बताया था। टोक्यो एथलीट विलेज के महाप्रबंधक ताकाशी किताजिमा ने 2020 में एक बयान में बताया था, आयोजन समिति रिसाइकिल करने योग्य वस्तुओं के बारे में सोच रही थी और बेड को लेकर एक आइडिया भी उसमें शामिल था। जीएम ने कहा कि बेड 200 किलोग्राम वजन उठा सकते हैं। इस वर्ष पेरिस ओलिंपिक के आयोजकों ने भी बेड फ्रेम डिजाइन को अपनाया पर इसके बाद भी खिलाड़ी इससे संतुष्ट नहीं हैं।