इंग्लैंड टीम में ब्रायडन कार्स की एंट्री: पिता के जिम्बाब्वे से इंग्लैंड की ओर सफर
लंदन। पाकिस्तान दौरे पर होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स का चयन हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि ब्रायडन के पिता, जेम्स कार्स, ने जिम्बाब्वे की ओर से क्रिकेट खेला था, जबकि अब ब्रायडन इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। ब्रायडन का जन्म दक्षिण अफ्रीका के ईस्टर्न केप में हुआ था, और वह इंग्लैंड के 17 सदस्यीय टेस्ट दल का हिस्सा बने हैं।
ब्रायडन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बल्लेबाज हैं। उन्होंने पहले ही इंग्लैंड की ओर से एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख लिया है। ब्रायडन के पिता जेम्स कार्स ने जिम्बाब्वे के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला, हालांकि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए। जेम्स ने इंग्लैंड के नॉर्थेम्प्टन शॉयर के लिए काउंटी क्रिकेट खेला और 2019 में इंग्लैंड की नागरिकता प्राप्त की।
इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर 7 अक्टूबर से मुल्तान में पहला टेस्ट मैच खेलेगी, जबकि दूसरा और तीसरा टेस्ट क्रमश: 15 और 24 अक्टूबर को कराची और रावपिंडी में होगा। ब्रायडन कार्स ने जुलाई 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब तक, उन्होंने 14 वनडे मैचों में 15 विकेट और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 4 विकेट प्राप्त किए हैं, साथ ही एकदिवसीय में उनके नाम 155 रन भी दर्ज हैं।