Sports

बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने होम ग्राउंड पर ही पाकिस्तानी गेंदबाजों को धोया

लिटन ने मारा ऐसा छक्का कि स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी गेंद
नई दिल्‍ली,। रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना शानदार खेल दिखाया है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 16 रन पर तीन विकेट के झटकों से उभरकर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में खेलते हुए पाकिस्तान को जोरदार जवाब दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने पांच विकेट पर 316 रन बनाए थे। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शदनाम इस्लाम ने 93 तो मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास ने अर्धशतक लगाए।
टेस्ट मैच की खासियत बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने पाकिस्तान के सबसे तेज गेंदबाज नसीम शाह की जमकर पिटाई की। 89वें ओवर में जब नसीम पूरे जोश के साथ लिटन को बाऊंसर मारने की कोशिश कर रहे थे तब बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर नसीम की गेंदों को पहुंचाया। लिटन ने नसीम के ओवर की शुरूआत चौके से की। उन्होंने दूसरे गेंद पर चौका लगाया। चौथी गेंद पर नसीम जब राऊंड द लैग आए तो लिटन ने पुल शॉट से ऐसा गजब छक्का लगाया कि गेंद स्टेडियम से बाहर जाकर गिरी। इससे अगली गेंद पर लिटन ने एक और चौका मारकर नसीम की लय ही बिगाड़ दी। इसी ओवर में कुल 18 रन बने। लिटन ने 52 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। वह आठ चौके और एक छक्का लगाने के साथ अभी नाबाद किरीच पर जमे हुए हैं।

Related Articles