इस बार पैरालंपिक खेलों में नजर नहीं आयेंगे बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत
नई दिल्ली । भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत अब अगले डेढ़ साल तक खेल कोर्ट में नजर नहीं आयेंगे। इसका कारण है कि भगत पिछले दिनो ही डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के कारण निलंबित कर दिये गये थे। इससे वह पेरिस पैरालंपिक खेलों में भी नहीं दिखेंगे। भगत टोक्यो पैरालंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हैं। ऐसे में उनकी कमी भारतीय दल को खलेगी।
भगत को निलंबित इसलिए किया गया है क्योंकि गत 12 महीनों में तीन अवसरों पर अन्होंने अपना ठिकाना नहीं बताया था। इसी का विश्व बैडमिंटन संघ ने उनपर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा, बैडमिंटन विश्व महासंघ इसकी पुष्टि करता है कि भारत के टोक्यो 2020 पैरालम्पिक चैम्पियन प्रमोद भगत को 18 महीने के लिए निलंबित किया गया है और वह पेरिस पैरालम्पिक नहीं खेलेंगे। वहीं खेल पंचाट (सीएएस) डोपिंग निरोधक प्रभाग ने भी भगत को बीडब्ल्यूएफ के डोपिंग निरोधक नियम के उल्लंघन का दोषी पाया। इस मामले में इस खिलाड़ी ने इस फैसले के खिलाफ अपील की थी जो पिछले माह ही खारिज हो गई थी। ऐसे में खेल पंचाट के डोपिंग निरोधक प्रभाग के उनका निलंबन प्रभावी कर दिया जिससे अब वह एक सितंबर 2025 तक किसी भी मुकाबले में शामिल नहीं हो पायेंगे।