Sports

पावर हिटिंग शॉट कोशल बेहतर बनाने यंग से मिले बाबर

लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम आजकल खराब दौर से गुजर रहे हैं। कप्तान में असफल होने के साथ ही वह बल्लेबाजी में भी रन नहीं बना पा रहे है। जिससे वह आलोचकों के निशाने पर हैं। ऐसे में बाबर अब अपनी बल्लेबाजी को और बेहतर बनाना चाहते हैं। इसके लिए वह ऑस्ट्रेलिया के पावर हिटिंग कोच शेनन यंग की सहायता लेंगे। बाबर टी20 विश्व कप के चार मैचों में 101 के स्ट्राइक रेट से केवल 120 रन पाये। वहीं पाक टीम इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद लीग स्तर से ही बाहर हो गयी थी। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रभावहीन रही थी। बाबर से टीम को बड़े स्कोर की उम्मी थी पर वह एक मैच में भी लंबी पारी नहीं खेल पाये। ऐसे में बाबर ने अब आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए यंग से मुलाकात की और उनके साथ टी20 प्रारूप में पावर शॉट लगाने के लिए जरुरी कौशल विकसित करने पर चर्चा की। यंग आक्रामक ऑलरांडर ग्लेन मैक्सवेल सहित कई क्रिकेटरों के कोच रहे हैं।
बाबर की यंग से मुलाकात लाहौर में हुई जहां यंग निजी दौरे पर आये थे। यंग को कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सलाह देने और उनके पावर हिटिंग कौशल में सुधार करने का श्रेय दिया जाता है। युवा बल्लेबाज फ्रेजर मैकगर्क ने आईपीएल में पावर हिटिंग का शानदार प्रदर्शन किया था और उनके भी कोच यंग ही रहे हैं।

Related Articles