सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच जॉन बुकानन ने भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की जमकर प्रशंसा की है। बुकानन के अनुसार यशस्वी एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनपर अंकुश लगाना आसान नहीं होगा। इस पूर्व कोच के अनुसार अगर यशस्वी अपनी लय में रहे तो हमारे लिए सीरीज पर कब्जा करना कठिन रहेगा। साथ ही कहा कि अगर उनका बल्ला चला तो भारतीय टीम का सीरीज में पलड़ा भारी हो जाएगा। पूर्व कोच के अनुसार इस युवा भारतीय बल्लेबाज को खेलते हुए देखना रोमांचक होता है। उसने हालांकि अब तक ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर नहीं खेला है।
यशस्वी के नाम अभी 9 टेस्ट मैचों में 1028 रन हैं जिसमें तीन शतक शामिल हैं। उनका 5 दिवसीय क्रिकेट में 68.53 का औसत है। वह दो दोहरे शतक और चार अर्धशतक लगा चुके हैं। इस बल्लेबाज ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड के भारत दौरे में इस बल्लेबाज ने 5 मैचों और 9 पारियों में 79.91 की स्ट्राइक रेट से 712 रन बनाकर सीरीज में सबसे अधिक रन बनाये थे, इसमें दो दोहरे शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी। वहीं एडिलेड ओवल में 6 से 10 दिसंबर तक होने वाला दूसरा टेस्ट दिन-रात प्रारूप में खेला जाएगा। इसके बाद, प्रशंसकों का ध्यान तीसरे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन के गाबा पर होगा, जो 14 से 18 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। मेलबर्न के मशहूर मेलबर्न क्रिकेट मैदान में 26 से 30 दिसंबर के बीच पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। वहीं 3 से 7 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट मैदान में 5वां और अंतिम टेस्ट खेला जाएगा।