गोल्ड जीतते ही साथी खिलाड़ी ने दिया शादी प्रस्ताव….फिर हुआ क्या
पेरिस । खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में भाग लेकर अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है। स्वर्ण पदक जीतने के बाद अपनी खुशी का ठिकाना नहीं रहता और इसके कुछ मिनट बाद ही आपको शादी का प्रपोजल मिल जाए खुशी दोगुनी हो जाती है। पेरिस ओलंपिक में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में चीनी महिला खिलाड़ी ने मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड जीता और इसके कुछ ही पल के बाद साथी खिलाड़ी की ओर से शादी का प्रस्ताव मिला, इस प्रस्ताव को वहां ना नहीं कर सकी।
चीन की बैडमिंटन खिलाड़ी हुआंग या कियोंग ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता जिसके बाद साथी खिलाड़ी के शादी का प्रस्ताव ठुकरा नहीं सकीं। हुआंग ने झेंग सिवेई के साथ मिलकर मिश्रित युगल स्पर्धा में दक्षिण कोरिया की किम वोन हो और जियोंग ना युन को 21-8 21-11 से हराकर अपना अजेय अभियान जारी रखा। अपने गले में स्वर्ण पदक पहने हुआंग ने चीन की बैडमिंटन टीम के एक अन्य साथी लि युचेन का शादी का प्रस्ताव स्वीकार लिया। उन्होंने कहा, यह प्रस्ताव मेरे लिए हैरानी भरा था क्योंकि मैं खेलों की तैयारियों में जुटी थी। मैं ओलंपिक चैम्पियन हूं और मुझे शादी का प्रस्ताव मिला जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी।