नये एनसीए में क्रिकेटरों के अलावा एथलीट भी कर सकेंगे अभ्यास : जय शाह
मुंबई, । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने कहा है कि कुछ ही समय में नई राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) तैयार हो जाएगी। जय शाह ने कहा कि इसमें क्रिकेट के अलावा एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ी भी अभ्यास कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि बोर्ड हमेशा भारतीय एथलीटों को बेहतर सुविधाएं देने के पक्ष में रहा है। साथ ही कहा , इस नये एनसीए में भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा सहित कई अन्य ओलंपियन खिलाड़ी भी अभ्यास कर सकेंगे। नई एनसीए का उद्घाटन अगले महीने होने की संभावना है। ये हाई परफॉरमेंस सेंटर बीसीसीआई की सबसे बड़ी योजनाओं का हिस्सा रहा है। हाल ही में जय शाह ने नीरज चोपड़ा से मुलाकात के दौरान कहा था कि नये एनसीए में अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ियों को भी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।
नई एनसीए में 100 पिचें होंगी, जिनमें 45 इनडोर टर्फ रहेंगे। इसकी खासियत ये है कि इसमें सभी प्रकार की पिचें हैं। जैसे ब्रिस्बेन के गाबा, डरबन के किंग्समीड या जो दुनिया के किसी भी अन्य स्टेडियम में देखी जाती हैं। भारतीय टीम विदेश दौरे पर जाने से पहले उन पिचों पर अभ्यास कर सकती है। जय शाह ने कहा कि हमें जो भी मिला, हम उसका सबसे अच्छा उपयोग करना चाहते थे।