Sports

एंडरसन का पूरा परिवार लॉर्ड्स में नजर आया, बेटियों ने बजायी बेल

लंदन । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन यहां लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा टेस्ट मैच के बाद खेल से संन्यास ले लेंगे। इसी कारण उनका पूरा परिवार इस मैच में नजर आया। एंडरसन की बेटियों ने बेल बजाकर मैच शुरू करने की परंपरा निभाई। इस क्रिकेटर की दो बेटियां हैं एक का नाम लोला एंडरसन है तो वहीं, दूसरी का नाम रोजी एंडरसन है। दोनों इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं। एंडरसन की पत्नी डैनियल लॉयड हैं। इन दोने ने फरवरी 2006 में शादी की थी। लॉयड ने बिजनेस के लिए एक मॉडलिंग एजेंसी ज्वॉइन की थी, लेकिन इसमें फ्लॉप होने के बाद उन्होंने पढ़ाई की तरफ ध्यान दिया और साउथम्पटन यूनिवर्सिटी में मार्केटिंग और फ्रेंच के कोर्स की पढ़ाई करनी शुरू की।
एंडरसन आमतौर पर अपनी पत्नी और बेटियों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। लॉयड ने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी की और उनका पहला शो बर्मिघंम में एक लाइव शो था। जेम्स ने कोरोना काल में अपने इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें वह अपनी बेटी को उठाकर व्यायमा करते हुए दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो को काफी पसंद किया गया था और वह काफी वायरल भी हुआ था। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले विश्व के एकमात्र तेज गेंदबाज हैं।

Related Articles