
मुम्बई । बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले ही अयोग्य घोषित कर दी गयी महिला पहलवान विनेश फोगाट से बात कर उनका हैंसला बढ़ाया है। उस समय पूरे देश के खेल प्रशंसकों ने विनेश का समर्थन किया था। वहीं अब आमिर खान और विनेश फोगाट के वीडियो कॉल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं। इससे ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुश्ती पर बनी फिल्म ‘दंगल 2’ बन सकती है। प्रशंसक अटकलें लगा रहे हैं कि शायद जल्द ही आमिर विनेश फोगाट के साथ ‘दंगल 2’ बनाएंगे। इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘दंगल 2 का इंतजार है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘आमिर खान जरूर विनेश की धाकड़ बायोपिक बनाएंगे। वह बस सही समय का इंतजार कर रहे हैं।’
आमिर की फिल्म ‘दंगल’ ने भी एक समय भारतीय सिनेमा में तूफान मचाया था। तब साल 2016 में आई इस फिल्म ने महिला पहलवानों पर प्रकाश डाला था। यह दिग्गज पहलवान और कोच महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों, गीता और बबीता की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है, जो शीर्ष पहलवान बन गईं। दंगल में अपनी बेटियों को प्रशिक्षित करने वाले महावीर की भूमिका आमिर ने निभाई थी। ये फिल्म लैंगिक समानता (जेंडर समानता) और महिला एथलीटों के संघर्ष जैसे मुद्दों पर प्रकाश डालती रही हैं।