ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप्स 2024 में हिस्सा लेंगे म.प्र. शूटिंग अकादमी के 5 खिलाड़ी
भोपाल: 27 सितंबर से 07 अक्टूबर 2024 तक लीमा (पेरू) में आयोजित होने वाली ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप्स 2024 में मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी के 5 खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन खिलाड़ियों ने आज, 23 सितंबर 2024 को, भोपाल से पेरू के लिए रवाना होकर इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का सफर शुरू किया।
प्रतिभागी खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
1. सूरज शर्मा – स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर मेन, स्टैंडर्ड पिस्टल जूनियर मेन
2. शिवेंद्र बहादुर सिसोदिया – राइफल प्रोन जूनियर मेन
3. मानसी रघुवंशी – स्कीट वुमन (इंडिविजुअल और मिक्स्ड टीम)
4. शिवानी रैयकवार – स्कीट वुमन (इंडिविजुअल और टीम)
5. सैय्यद अहयान अली – ट्रैप मेन (इंडिविजुअल)
म.प्र. के घुड़सवार खिलाड़ियों ने जीते 4 पदक
20 से 23 सितंबर 2024 तक बैंगलोर में आयोजित Concorde Dressage National Individual Freestyle 2024 में मध्य प्रदेश घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 4 पदक (1 स्वर्ण, 1 रजत, और 2 कांस्य) अपने नाम किए।
पदक विजेताओं की सूची:
1. राजू सिंह – एस्ट्रेड माता काली (एलीमेंट्री ड्रेसाज व्यक्तिगत फ्रीस्टाइल टेस्ट), स्कोर: 68.73%, पदक: रजत
2. भोलू परमार – एस्ट्रेड रॉकेटियर, स्कोर: 57.19%, पदक: कांस्य
3. फराज खान – एस्ट्रेड जावा, स्कोर: 70.23%, पदक: स्वर्ण
4. राजू सिंह – एस्ट्रेड माविलन, स्कोर: 66.56%, पदक: कांस्य
म.प्र. के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। अकादमी के सभी खिलाड़ी मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।