
पेरिस । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ( आईओसी) के अनुसार रूस और बेलारूस को यूक्रेन पर हमले के कारण पेरिस ओलंपिक में टीम स्पर्धाओं में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गयी है पर रूस के 14 और बेलारूस के 11 खिलाड़ी तटस्थ दर्जे के अंतर्गत इन खेलों में भाग ले सकेंगे। ये खिलाड़ी अपने-अपने देशों के झंडे का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
वहीं आईओसी ने कहा है कि रूस और बेलारूस के व्यक्तिगत खिलाड़ियों को अन्य खेलों की क्वालीफाइंग स्पर्धाओं में तटस्थ दर्जे में खेलने की अनुमति दी गयी है लेकिन उन्हें ओलंपिक में खेलने के लिए फिर आवेदन करना होगा। आईओसी ने पहले दौर में पांच खेलों साइकिलिंग, जिम्नास्टिक, ताइक्वांडो, भारोत्तोलन और कुश्ती में खिलाड़ियों की सूची घोषित की। वहीं अन्य ओलंपिक खेलों के खिलाड़ियों की सूची अभी आनी शेष है।
ताइक्वांडो में किसी भी एथलीट को मंजूरी नहीं दी गयी। वहीं यूक्रेन के खिलाड़ियों और अधिकारियों ने आईओसी से अपील की थी कि रूस और बेलारुस के सभी खिलाड़ियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये। रूस और बेलारूस के खिलाड़ी ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भी भाग नहीं ले पायेंगे हालांकि वे समारोह को देख सकेंगे