Madhya PradeshState Election 2023
स्पोर्ट्स प्रमोशन कल्चर ग्रुप ने मतदाता जागरूकता अभियान की “राइड फार प्राइड” आयोजित की
Bhopal cycle ride :राजधानी में स्वतंत्रता दिवस की 77 वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर स्पोर्ट प्रमोटर ग्रुप ( SPCG) एवं लायन क्लब भोपाल सरोवर के तत्वाधान 13 अगस्त रविवार प्रातः “राइड फार प्राइड” साइकिल राइड का फ्लैग आफ भोजपुर क्लब से हुआ। जिसे हरी झंडी अरुणेश्वर सिंह और मुख्य अतिथि ने दिखा कर रवाना किया। यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा मतदाता जागरूकता अभियान स्वच्छता में भोपाल नंबर वन संदेश जन-जन में पहुंचाने आयोजन किया गया जिसमें भोपाल के लगभग 300 राइड प्रतिभागी विभिन्न साइकिल ग्रुप के सदस्यों एवं आमजन भाग शामिल हुए। इस अवसर पर स्पोर्ट्स प्रमोशन कल्चर ग्रुप भोपाल आयोजन सचिव मुकेश शर्मा, रीतेश शर्मा, संदीप, एलएनसीटी, पर्यटन विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों ने भाग लिया।
