
Dablin cricket news : तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गये हैं। अर्शदीप ने यह उपलब्धि मेजबान आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में एंड्रयू बलबिरनी का विकेट लेने के साथ ही हासिल की। भारत की ओर से टी20 अंतराष्ट्रीय में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड स्पिनर कुलदीप यादव के नाम हैं। अर्शदीप ने 33 मैच में यह उपलब्धि हासिल की जबकि कुलदीप यादव ने केवल 29 मैचों में ही अपने 50 विकेट पूरे कर लिए थे। भारतीय टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत के साथ ही सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली है। अर्शदीप के नाम इस मैच से पहले तक टी20 में 49 विकेट थे।
आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया आखिरी टी20 मैच 23 अगस्त को डबलिन में खेलेगी। भारतीय टीम की नजर आयरलैंड को इस मैच में हराकर उनका क्लीन स्वीप करने पर होगी। अर्शदीप के अभी 50 विकेट हैं और कुलदीप के 52।, ऐसे में अगर अर्शदीप अगले टी20 मैच में दो से ज्यादा विकेट ले लेते हैं तो वह कुलदीप से आगे निकल जाएंगे क्योंकि कुलदीप इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं है।