Uncategorized

मृगनयनी एवं सजीवनी परिसर में विख्यात डिजाइनरों का ख़ास क्लेक्शन लॉन्च

भोपाल । मध्यप्रदेश शासन कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के समन्वय से जी.टी.बी. काम्पलेक्स स्थित मृगनयनी एम्पोरियम एवं प्राकृत शो-रूम संजीवनी आयुर्वेद परिषर लिंक रोड नम्बर एक भोपाल में फैशन डिजाइनर श्रीमती फरहत मलिक, सुश्री आयुषी अग्रवाल, साधना व्यास एवं फरहा सैय्यद द्वारा तैयार डिजाइनर क्लेक्शन लॉच किया गया। इन दोनों शो-रूम में प्रदेश के उत्कृष्ट डिज़ाइनरों द्वारा नवीन डिजाइन क्लेक्शन उत्पादों का प्रदर्शन सह विक्रय किया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ अनीता दास आई.ए.एस (सेवानिवृत्त), अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मनु श्रीवास्तव, आयुक्त सह प्रबंध संचालक संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरचा विकास निगम सूफीया फारूकी वली तथा प्रबंध संचालक म.प्र. सिल्क फेडरेशन आयुक्त रेशम मदन विभीषण नागरगोजे द्वारा किया गया।

अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य हाथकरघा को बढ़ावा देने के साथ डिजाइनरों के माध्यम से युवा वर्ग को जोड़ना है, ताकि बुनकरों शिल्पकारों द्वारा हाथकरघा पर कि गई कला का प्रचार हो और कलाकारों को रोजगार मिले। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश और प्रदेश के बाहर शिल्प मेले, प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है।

क्या है खासियत
मिट्टी से रेशम तक प्रदेश में तैयार किए गये 100 प्रतिशत शुद्ध रेशमी वस्त्र से विभिन्न कपड़े तैयार किए गये हैं। डिजाइनरों द्वारा चंदेरी टिशु कपड़े पर कट दाना, पैच वर्क में लाग कुर्ते, गरारा-शरारा, अनारकली, लहंगा चुनरी, रेडीमेंट सूट, कुर्ते रेडी वैयर टू सेमी स्टिच डिजाइनर परिधान निर्मित किये गये है।
साधना

व्यास डिजाइनर द्वारा चंदरी, महेश्वरी कपड़े पर छपाई कढ़ाई एवं जरी जरदोजी, नादना एवं इन्डीगो एवं बाग प्रिन्ट उत्कृष्ट नमुने रखे गये हैं, प्राकृत के समस्त प्रोडेक्ट प्योर सिल्क (मलवरी, टसर इरी) पर विकसित किये गये है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button