Madhya Pradesh

MP Road: सड़कों के संधारण के लिये दो चरणों में चलेगा विशेष अभियान

Bhopal PWD ministery news : प्रदेश में 2 से 9 सितम्बर तक सड़कों के निरीक्षण से लेकर संधारण के विशेष अभियान का प्रथम चरण चलाया जाएगा। अभियान में उप यंत्री से लेकर कार्यपालन यंत्री स्तर के अधिकारियों को सड़क संधारण की जिम्मेदारी दी जाएगी। सम्पूर्ण अमला एक साथ उन्हें आवंटित सड़कों का निरीक्षण करेगा। निरीक्षण, संधारण कार्य में लापरवाही पर जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी।
प्रमुख सचिव लोक निर्माण सुखवीर सिंह ने बताया कि जिन अधिकारियों को सड़कों के निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई, वे 2 सितम्बर से सड़कों का निरीक्षण प्रारंभ कर क्षतिग्रस्त स्थानों, जलभराव क्षेत्रों की फोटो-वीडियो तैयार करेंगे। ऐसी क्षतिग्रस्त सड़कें जो परफॉरमेंस गारंटी में है उनके ठेकेदारों को 7 दिवस में संधारण कराये जाने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव श्री सिंह ने बताया कि जो सड़क परफॉरमेंस पीरियड से बाहर की है उसका संधारण विभागीय मद से कराया जाएगा। राज्य स्तर से भी मुख्य अभियंता और प्रमुख अभियंता द्वारा कम से कम 10-10 सड़कों का निरीक्षण किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button