Featured

पुत्र पर फरसे से सिर धड़ से अलग कर पितृहत्या का लगा आरोप

Korba Allegation of son attacking his father with an axe, killing him ::  जिले में कटघोरा थाना के जटगा चौकी अंतर्गत ग्राम पुटुवा के आमभाठा मोहल्ला में एक पुत्र के द्वारा फरसे से पिता पर हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार देने का आरोप लगा हैं। कथित आरोपी पुत्र का नाम चंद्रभूषण सिंह बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय बुजुर्ग पिता अवध सिंह से आए दिन उसका विवाद होता रहता था। बताया जा रहा हैं की पुनः विवाद होने पर कथित आरोपी पुत्र ने फरसे से पिता के गले में वार किया जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। पुलिस ने उक्त कथित आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में हत्या का जुर्म दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button