Featured

मे‎क्सिको में बाढ़ आने से हालात ‎बिगड़े, सात लोगों की मौत, नौ अन्य लापता

Severe flood in Mexico’s western city Jalisco : जलिस्को । मैक्सिको के पश्चिमी शहर जलिस्को में आई भीषण बाढ़ से हालात बेकाबू हो रहे हैं। यहां पर बाढ़ से अब तक सात लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लापता हो गए। जलिस्को राज्य प्रशासन द्वारा ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट के अनुसार, जलोकोटे नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद पानी तटों से उफनकर आस पास के इलाकों में भर गया। इसे बाद यहां पहुंचे आपात कर्मी बचाव कार्य में जुट गए। बताया जा रहा है ‎कि क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से सड़कों और घरों को भारी क्षति पहुंची। गौरतलब है ‎कि जलोकोटे नदी, 200 से अधिक लोगों की आबादी वाले दक्षिणी तटीय शहर जलिस्को में नगरपालिका क्षेत्र ऑटलान डे नवारो से होकर गुजरती है। जलिस्को के गवर्नर एनरिक अल्फारो के अनुसार, नगर निगम के दमकल कर्मी, रेड क्रॉस और आसपास के तीन शहरों के आपातकालीन कर्मचारी तीन लोगों को बाढ़ के पानी से बचाने में सक्षम रहे। बचाव श्वानों, ड्रोन और एक हेलीकॉप्टर की मदद से अधिकारी शेष नौ लापता स्थानीय लोगों की तलाश जारी रखे हुए हैं। अल्फारो ने ‘एक्स’ के जरिए कहा ‎कि फिलहाल नदी में जलस्तर नहीं बढ़ा है, लेकिन पानी का तेज प्रवाह जारी है, इस‎लिए सावधानी बरतना जरुरी है।

Related Articles

Back to top button