Madhya Pradesh

श्री कृष्णजन्माष्टमी के पर्व पर ग्राम टोडरा में बहेगी श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा

Guna news : जिले के ग्राम टोडरा स्थित मंशापूर्ण हनुमान आश्रम प्रांगण में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी श्री कृष्णजन्माष्टमी के पर्व पर संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कथा का वाचन जिले के युवाचार्य कथावाचक पँ.अवधेश व्यास कथा का वाचन करेंगे। उक्त आयोजन दिनांक 4 सितंबर 23 से 10 सितंबर 23 तक आयोजित रहेगा। जिसमें आयोजक समिति ने समस्त धर्मप्रेमियों से आग्रह किया है, कि अधिक से अधिक संख्या में कथाश्रवण करने हेतु पधारें एवं आयोजन को सफल बनावें।

Related Articles

Back to top button