अनूपपुर। मध्यप्रदेश में मौसम में भले ही ठंडक हो लेकिन चुनावी मौसम में राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है। शुक्रवार को अनूपपुर जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो चुनावी सभाएं कीं। अनूपपुर विधानसभा में उन्होंने कहा कि जो हमारे कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं। वो कान खोलकर सुन लें। मामा चुप नहीं रहेगा। मामा का बुलडोजर भी तैयार खड़ा है और चलेगा भी। शिवराज ने कहा-’ हमारी लाड़ली बहनें, जो अविवाहित 21 साल की हैं। अब इन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इधर, खंडवा के हरसूद में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभा ली। उन्होंने कहा कि 35 साल तक आपने एक ही पार्टी और एक ही परिवार का साथ दिया है। यह अत्याचार का जो केंद्र है, इसको समाप्त करना है। यहां केवल आपने ही गुलामी नहीं की, यहां का प्रशासन भी गुलामी करता है। समझ जाएं कि गिनती शुरू हो गई है, 6 दिन बचे हैं, कौन क्या करेगा
Related Articles
वसूली के लिए चाकूबाजी
3 weeks ago
अब तक छह मंत्रियों सहित 137 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए
October 24, 2023
ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी पढ़ाने जा रही जादू-टोना को कोर्स
October 20, 2023
Check Also
Close
-
ओलावृष्टि मुआवजा कीआठ माह बाद भी नहीं की गई 1.8 करोड़ की रिकवरीSeptember 1, 2023