Featured

शिवराज बोले-मामा चुप नहीं रहेगा, कमलनाथ ने कहा कल के बाद परसों आता है

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में मौसम में भले ही ठंडक हो लेकिन चुनावी मौसम में राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है। शुक्रवार को अनूपपुर जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो चुनावी सभाएं कीं। अनूपपुर विधानसभा में उन्होंने कहा कि जो हमारे कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं। वो कान खोलकर सुन लें। मामा चुप नहीं रहेगा। मामा का बुलडोजर भी तैयार खड़ा है और चलेगा भी। शिवराज ने कहा-’ हमारी लाड़ली बहनें, जो अविवाहित 21 साल की हैं। अब इन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इधर, खंडवा के हरसूद में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभा ली। उन्होंने कहा कि 35 साल तक आपने एक ही पार्टी और एक ही परिवार का साथ दिया है। यह अत्याचार का जो केंद्र है, इसको समाप्त करना है। यहां केवल आपने ही गुलामी नहीं की, यहां का प्रशासन भी गुलामी करता है। समझ जाएं कि गिनती शुरू हो गई है, 6 दिन बचे हैं, कौन क्या करेगा

Related Articles

Back to top button