Featured

shivpuri mp election news कांग्रेस के पाप के कारण चली गई सरकार : शिवराज

mp election news :शिवपुरी । विधानसभा चुनाव को सर्फ 9 दिन बचे हैं। इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले की चार विधानसभा कोलारस, शिवपुरी, पोहरी और करैरा के भाजपा प्रत्याशियों के लिए तीन चुनावी सभा को संबोधित किया। सीएम शिवराज ने शिवपुरी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक रोड शो भी किया। वहीं सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस ने इतने पाप किए कि उनकी सरकार चली गई और मामा वापस आ गया।

वहीं सीएम ने शिवपुरी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, महिलाओं के बारे में अश्लील टिप्पडिय़ां करते हैं उन्हें एक मिनिट भी कुर्सी पर रहने का अधिकार नहीं है। ये देश माताओं-बहनों का अपमान सहन नहीं कर सकता। एक द्रोपती के अपमान के कारण महाभारत हो गया था जिससे एक वंश का विनाश हो गया था। जिन्होंने बहनों और बेटियों का अपमान किया है उन्हें इस देश की जनता कभी माफ़ नहीं करेगी।

वे कन्या भोज को कहते हैं नाटक नौटंकी

सीएम शिवराज ने कहा लेकिन कांग्रेस नितीश कुमार के साथ खड़ी है किसी ने आलोचना तक नहीं की है। सीएम शिवराज सिंह ने सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, नीतीश कुमार ने जो बयान विधानसभा में दिया है आपका क्या कहना है उस बारे में, में कमलनाथ और दिग्गविजय सिंह से क्या पुछूं वो तो पहले से ही बहनों का सम्मान करना नहीं जानते, हमारी एक मंत्री चुनाव लड़ रही थी कमलनाथ उन्हें आइटम कह कर पुकारते थे। मैं कन्याओं को भोज कराता हूं तो कमलनाथ और दिग्गविजय सिंह कन्या भोज को नाटक नौटंकी बताते हैं।

इस लिए वापस लौट आया

सीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो लाड़ली बहना योजना को बंद कर देगी, कांग्रेस ने सवा साल में सरकार में आने के बाद मेरी सारी योजनाए बंद कर दी थी। कांग्रेस ने अंतिम संस्कार के कफन के पांच हजार भी छीन लिए, संभल योजना से लेकर कन्यादान योजना और तीर्थदर्शन यात्रा तक बंद कर दी थी, शायद इसी पापों के चलते कांग्रेस चली गई और मामा बापस लौट आया। सीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो सारी योजनाओं को बंद कर देगी।

Related Articles

Back to top button