EntertainmentNational

शहनाज के शो में गेस्ट बनकर पहुंची शिल्पा

पंजाब की कैटरीना संग किया जमकर भांगड़ा
मुंबई । हाल ही में शहनाज गिल के शो में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी गेस्ट बनकर पहुंचीं, जहां दोनों के बीच खूब मस्ती और मजाक हुआ। पंजाब की कैटरीना ने शो के सेट से तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी लैमन कलर के आउटफिट पहन शो में खूबसूरती का तड़का लगाने पहुंची। कानों में बड़े इयररिंग्स और खुले बालों में शिल्पा गजब की खूबसूरत लगीं। वहीं शहनाज गिल इस दौरान मल्टीकलर स्लीवलेस क्रॉप टॉप और डेनिम पैंट में हमेशा की तरह गॉर्जियस दिखीं। तस्वीरों में शहनाज शिल्पा संग मजेदार बाते करती नजर आ रही हैं। दोनों के बीच खूब हंसी ठिठोली हो रही हैं।
चेयर पर बैठ दोनों लोटपोट होकर हंसती दिख रही हैं। इतना ही नहीं देसी वाइब्स विद शहनाज गिल के सेट पर शिल्पा ने शहनाज संग जमकर भांगड़ा भी किया। फैंस को दोनों हसीनाओं की ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं और वे कमेंट कर इन पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बता दें कि कुछ ही सालों में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली शहनाज गिल अक्सर चर्चा में रहती हैं। वह इन दिनों अपने ओटीटी शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में नजर आती हैं। इस चैट शो में शहनाज बॉलीवुड के बड़े स्टार्स का इंटरव्यू में लेती हैं।

Related Articles

Back to top button