
भारत निर्वाचन आयोग की सीनियर कंसल्टेंट ने किया विद्यार्थियों से संवाद

लोकतंत्र के निर्माण में युवाओं की होती है महत्वपूर्ण भूमिका : साधना राउत
Bhopal : विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल (Bhopal) में भारत निर्वाचन आयोग की सीनियर कंसल्टेंट श्रीमती साधना राउत ने महाविद्यालयीन निर्वाचन साक्षरता क्लब (ई.एल.सी.) के सदस्यों से संवाद किया गया। संवाद कार्यक्रम के दौरान सीनियर कंसलटेंट द्वारा बच्चों से मतदाताओं के अधिकार एवं मतदान की प्रक्रिया के बारे में सवाल किए गए। लोकतंत्र के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका के संबंध में चर्चा करते हुए युवाओं से अपने आसपास के लोगों एवं परिजनों को मतदान के लिए जागरूक करने की अपील की। इसके पश्चात सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप ऋतुराज द्वारा विद्यार्थियों को मतदाताओं के अधिकार एवं मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेलर श्री अजय भारद्वाज द्वारा ईवीएम vvpat का तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया गया 18 वर्ष के ऐसे विद्यार्थी जो कि पहली बार मतदान करेंगे ईवीएम मशीन का उपयोग कर काफी उत्साहित थे एडीआर द्वारा तैयार छात्र छात्राओं को सांप सीढ़ी के माध्यम से निर्वाचन की गतिविधियां एवं निर्वाचन का सदुपयोग के संबंध में खेल खेल के माध्यम से बताया गया साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की मुख्य अतिथि द्वारा साधना रावत द्वारा द्वारा “लोकतंत्र की दीवार” एवं “सांप सीढ़ी” का विमोचन भी किया गया महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली नुक्कड़ नाटक गीत के माध्यम से प्रस्तुति दी गई कैंप के माध्यम से केंपस एम्बेसडर द्वारा क्यूआर कोड से फार्म 6 वोटर आईडी कार्ड बनाने का अन्य जानकारियां विद्यार्थियों से साझा की गई
इस अवसर पर उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान के डायरेक्टर प्रगयेश कुमार अग्रवाल, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप संदीप श्रीवास्तव, रीतेश शर्मा, ए डी. आर. संस्था से रोली शिवहरे राहुल परिहार कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना तृप्ति साहू तृप्त समाज सेवा संगठन इंदिरा बर्मन नोडल अधिकारी आकाश परमार जिला पंचायत भोपाल सहित विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।