Madhya Pradeshpolitics

बीजेपी नेता पुत्रों के हौसले बुलंद : संगीता शर्मा

भोपाल । कांग्रेस की प्रदेश मीडिया उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि 18.5 सालों की भाजपा सरकार में भाजपा नेताओं और उनके पुत्रों, भाई भतीजों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है। नेता पुत्रों ने अब प्रदेश की जनता पर अत्याचार करना शुरू कर दिया है। कभी आदिवासी युवक पर पेशाब करते है तो कभी राह चलती बेटी को उठाकर उसके साथ बलात्कार कर रहे हैं । अब सिंगरोली से भाजपा विधायक के बेटे ने आदिवासी युवक को गोली मार दी। सत्ता का रोब इतना है कि भाजपाई अपराध करने में कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं। ।

बीजेपी में महाराज की इज्जत दो कोड़ी की
सुश्री शर्मा ने कहा कि हमने कभी सुना था उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है, अब आंच तो आई होगी पर टकराने की हिम्मत हो पाएगी यह देखना है। शिवराज भाजपा ने महाराज भाजपा की इज्जत दो कौड़ी की कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button