लुधियाना । पंजाब पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में नगदी बरामद की है। पुलिस ने यह अभियान चलाकर लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा इलाके में चलाया जहां से मादक पदार्थ के एक संदिग्ध तस्कर को पकड़ा है। एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास से 4.94 करोड़ रुपये जब्त किए गए। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि तस्कर हाल ही में जम्मू से 30 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी से जुड़े लोगों में से एक था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर के पास से एक रिवॉल्वर और 38 फर्जी वाहन नंबर प्लेट भी जब्त की गईं। यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि अंतरराज्यीय मादक पदार्थ नेटवर्क को इससे बड़ा झटका लगा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में मुल्लांपुर दाखा से एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 38 फर्जी वाहन नंबर प्लेट और एक रिवॉल्वर के साथ 4.94 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। उन्होंने बताया, वह तस्कर हाल ही में जम्मू में 30 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी के मामले में मुख्य आरोपियों में से एक है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
Related Articles
ऑटो चालक ने विधवा महिला को झाड़ियो में ले जाकर किया दुष्कर्म
November 4, 2023
आतंकी फंडिंग पर कनाडा को घेरने की तैयारी
October 23, 2023
Check Also
Close